कपिल देव

कपिल देव
चित्र

Wednesday, April 22, 2009

कस्बाई स्त्री-विमर्श का आर्य-आवर्त

( ‘तहलका डाटकामपर एक कस्बाई शिक्षिका का व्याकुल विचार पढ़ कर )

माना कि
अम्मा की दी हुई
स्त्री-सुबोधिनीकी जिल्द उखड़ गई है
बिखर गए हैं पन्ने
पृष्ठों के क्रम
उलट पुलट गए हैं

मगर
मत भूलो
अनुजा रस्तोगी
कि
अम्मा की नसीहतें
जिन्दा हैं तुम्हारी स्त्रियों के भीतर
अम्मा के मरने के बाद भी

चैदहो भुवन नाप लेने को व्याकुल
बुश का उठा हुआ एक पांव (दायां कि बायां)
जिसकी छाया में
तुम लहलह हो रही हो
क्या जानती हो कि
दरअसल वह
स्त्री-आजादी के नाम पर
तुम्हारी जंघाओं के बीच
संस्कृति काट्रेड टावरखड़ा करने का
खुल्ला अभियान है
तुम्हारी देहों की भौगोलिक जांच का ठेका
हो चुका है और
लिया जा चुका है
तुम्हारे अंगो का ब्लूप्रिंट
चालू की जा चुकी है एडवांस बुकिंग
दर्ज हो चुका है रेस्त्रां के मेनू में
तुम्हारा पदार्थीय भाव ?

अब
क्या है जो तुम्हारा अपना है-
इस वाणिज्यिक विमर्श से स्वतंत्र
जिसे बख्श दिया गया है
सिर्फ तुम्हारे लिए,- कि तुम स्त्री हो
जीती जागती मनुष्य
अनुजा रस्तोगी!
क्या
कभी सोचा है इस तरह भी
सोचते हुए अपनी
आजादी के बारे में ?

क्या तुम जानती हो कि
इक्कीसवीं सदी की इस ब्रह्मबेला में
दूर से
स्वर्णमृग-सा दिखता
अमरीकी ट्रेड सेंेटर
तुम्हारे स्त्री-विमर्श का मारीच है
या
यौन-मुक्तिकी तुम्हारी मांग
पुरूष-मल्टीनेशनल के गुप्त किसी प्रस्ताव से
जान-बूझ कर लीक किया गया
रणनीतिक एजेण्डा है?

क्या तुम इतना भी नहीं जानतीं
कि
खारी बावलीका महातम रावबुकसेलर
दिवालिया हो गया बहुत पहले--
उन्नीस सौ नवासी में ही ?
अब
उसके वंशजों नें
खोल लिये हैं
शानदार-
डिपार्टमेंटल स्टोर्स
और
बिठा दिए हैं सेल्स गल्र्स
जहां कभी बैठता था महातमराव
किताबों-भरी आलमारियों की जगह
सजा दिए गए हैं कण्डोमों और कामौषधियों के रंगीन पैकेट्स
हटा दी गई हैं
लक्ष्मी और
दुर्गा की धूमाच्छादित मृण्मूर्तियां और
स्थापित कर दिए गए हैं
अपूर आकांक्षाओं की फल-दात्री देवियों के
कामुक उभारों वाले पारदर्शीएंटीक टेम्पिल
अर्थात्
स्फटिक भव्यताओं से सज्जित
आध्यामिकता का अश्लील-बाजार?

समय के जिस मोड़ पर
खड़ा है यह डिपार्टमेंटल स्टोर्स
वहीं कहीं
जन्म ले रहा है
कोई नया कस्बा
कोई शहर... कोई गांव... कोईडाटकाम’....
यानी कि बुश का मल्टीनेशनल
और
क्या जानती हो अनुजा रस्तोगी
कि
कोई कस्बाई स्त्री
यानी
स्वर्णमृग के लिए व्याकुल लोलुपता
जो
याचना कर रही है
किसीवेबसाइटपर
बिलापती हुई
कि
क्यों नहीं मिलनी चाहिए यौनमुक्ति
क्यों पढ़ते रहना चाहिए
सत्यवान-सावित्री की दंतकथा
जन्मान्तर तक
वह कोई और नहीं
तुम हो-
मर्दवादी एजेण्डे से छिटकी
एक बेचारी इबारत ?

वेबसाइटके वर्चुअल पृष्ठों पर
दहाड़ती हुई
अनुजा रस्तोगी,
तुम्हें सुन रही हैंं
परम्पराएं
सुन रहा है
कार्पोरेट जगत काबिलग्रेट
यानी कौन नहीं सुन रहा है
मगर सोचो कि
तुम्हारी तल्ख कामनाओं का बेसब्र उद्घोष
इतना दयनीय क्यों है ?
जैसे किसी विवश स्त्री की बलात्कृत आवाज
जैसे
टपक रहे हों कई कई जन्मों के आंसू
मनुस्मृति के पन्नों से
जैसे उठ रहा हो कोई
करूण विलाप ?

गौर से देखो-
ये इतने सारे -मेल
फी-मेलनहीं, ‘ -मेल’ -यानी
सहमतियों में उठे
कोई बहत्तर जोड़ी मर्द हाथ
जो हवा में बिछ गए हैं उत्सुक-
तुम्हारी सहायतार्थ
उनमें किसी स्त्री का आधा-हाथ भी नहीं है
यानी अकेली हो तुम
यहां इस वेबवसाइट-विमर्श में

इस तरह
अनुजा रस्तोगी
सोचो कि
कस्बाई स्त्री की
बिफल आवाज
बचा ली गई है जिन हाथों
मर्दवादी साइटों के समुद्र में
डूब जाने से,
आखिर क्यों
वे मर्दो के ही हाथ हैं-
मर्दवादी हाथ ?

सुनो- यह आवाज किसी
ह्वाइट हाउस से नहीं
यहीं कहीं तुम्हारे ही पहलू से
रही है शायद
तुम्हारे भीतर से-
पूछता है कोई तुमसे ही बार-बार
कि
वेबसाइट की स्त्री-
अनुजा रस्तोगी,
तुम
अकेली क्यों हो
इस प्रश्न-प्रहर में?
कहां हैं वे भारतीय-स्त्रियां
जिन्हें चाहिए यौनमुक्ति
तुम्हारी ही तरह ?
जबकि अमरीका में पहले ही घोषित किया जा चुका है कि
रैम्प पर कैटवाक
स्त्री की आजादी का सबसे भरोसेमंद उत्सव है?

यही वह विन्दु है
जहां स्त्री-विमर्श का पश्चिमी पाठ पीछे छूट जाता है
और हमारे विचारों के आर्य-‘आवत्र्तमें
प्रवेश करता है
पुरूष की देख रेख में सतत जारी सनातन स्त्री-विमर्श

शुरू होता है
औपनिषदिक उद्धरणों, प्रमाणों,
संदर्भों ओर आख्यानों की अनन्त
गवाही का सिलसिला

प्रवेश करते हैं इन्द्र, वरूण, यक्ष
किन्नर, नाग
एक के बाद एक
पुराण-पुरूष की अदालत में




संहिताओं की प्राचीन जिल्द पर
हाथ रख कर खाई जाती हैं
सत्य-भाषण की कसमें
इतिहास-सत्यों की स्वस्तिक छाप कालीनों पर सजी
चारो पुरूषार्थो,वर्णो, आश्रमों और धर्म-धामों की चतुष्पदी
-चैकियों पर आसीन
दसावतार नैय्यायिकों की अदालत में
इतिहास की रूपहली गद्दी पर बैठा
न्याय-पुरूष
सुनाता है फैसला
कि
पुराण निर्दोष हैं
निर्दोष हैं स्मृतिकार
अतीत में कोई भी नहीं रहा सदोष
दुष्यंत अयोध्या राम
इस तरह सम्पन्न होती है अदालती कार्यवाही
और सिद्ध कर दिया जाता है
मुक्तिका
पैाराणिक स्त्री-अर्थ
जो हकीकत में
हमारी संस्कृति का पुरूष-विमर्श है

अनुजा रस्तोगी
लड़ो तो इस
यक्ष-प्रश्न से
कि
कहां खड़ी हैं
तुम्हारी कस्बाई स्त्रियां ?
इतिहास द्वारा रचित वृत्तों से बाहर निकलने का
उनका हर अभियान
क्यों
पुरूष कंधो की खोज का नया पाखण्ड बन कर रह जाता है?

सोचो तो
इस कोण से कि
तुम्हारी स्त्रियां भारतीय हैं
लड़ना है तुम्हें
स्त्री-सुबोधिनी से
मां की नसीहतों की छाया से
निकालना है
उस डर और असुरक्षा और आश्वस्ति से
जिसके गौरव में डूबी हैं
सदियों से तुम्हारी स़्ित्रयां

पूछो अपनी स्त्रियों से ओैर पता करो
कि
वे इस समय बाल्मिीकि के किस काण्ड की
किस सीता के आंसू में पिघल रही हैं
रावण के गिनाएआठ अवगुनोंके किस चरण का भोग कर रही हैं

अपनी ही आर्त-चीख से घिरी अनुजा रस्तोगी तुम भी
बाहर निकलो
और
बाहर निकालो
अपनी स्त्रियों को
पुराण-पृष्ठों से

हो सके तो
सोचो यह भी कि
देहों की मल्टीनेशनल आजादी
का अमरीकी यथार्थ
तुम्हारा नहीं है


पता करो अनुजा रस्तोगी
कि
तुम्हारी कस्बाई स्त्रियां
क्यों
बांच रही हैं नई सदी के
गणपतिबप्पा मोरिया वाले कैलेण्डर में
प्रदोष ब्रत की विक्रमी तिथियां
आज भी
क्यों
सिल रही हैं स्त्री सुबोधिनी की फॅटी जिल्द
इंतजार कर रही हैं
किसी वात्स्यायन
किसी कृष्ण का

वेब साईट पर स्त्री मुक्ति का आर्तनाद करती
अनुजा रस्तोगी सोचो कि
आखिर क्या
जोड़ या घटा रही हैं
इसतरह
इस महादेश के
स्त्री-विमर्श में
रैम्प की तरफ निहारती तुम्हारी
कस्बाई स्त्रियां ? 17.04.09